Ranchi : झारखंड हाई कोर्ट के वकीलों के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू, जानें टाइमिंग
Ranchi : 25 जून (मंगलवार) से झारखंड हाई कोर्ट के वकीलों के लिए विशेष बस सेवा शुरू की गई है. नगर निगम ने पुराने हाईकोर्ट से नए हाईकोर्ट के लिए तीन बसें शुरू की हैं. पुराने हाईकोर्ट से नए हाईकोर्ट के लिए रोजाना सुबह 9:00 बजे, 9:15 बजे और 9:30 बजे बसें खुलेंगी. वहीं, नए हाईकोर्ट से वापसी के लिए शाम 5:00 बजे, 5:15 बजे और 5:30 बजे बसें चलेंगी.
बता दें कि अधिवक्ता संघ ने रजिस्ट्रार जनरल को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वे रांची नगर निगम को धुर्वा स्थित हाईकोर्ट के नए भवन में आने-जाने के लिए सिटी बस सेवा शुरू करने का आदेश दें. हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के अनुरोध पर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने रांची नगर निगम को वकीलों के लिए बस सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था, ताकि दूर-दराज के इलाकों से हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने आने वाले वकीलों को परिवहन की सुविधा मिल सके.
इसे भी पढ़ें: JPSC : सिविल सेवा मूल्यांकन में डिजिटल क्रांति, अब ऑनलाइन होगा आंसर शीट का मूल्यांकन