JHARKHANDLATEST NEWS

Jamtara : निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत, दूसरा घायल

Spread the love

Jamtara : बागडेहरी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति घायल है. मृतक की पहचान कालीपाथर गांव के साधन मल के रूप में की गई है.

दुर्घटना कैसे हुई?

मंगलवार को जामताड़ा जिले के बागडेहरी थाना क्षेत्र के निजामंधरा गांव में मनरेगा योजना के तहत एक कुआं का निर्माण कराया जा रहा था. कुएं में बारिश का पानी जमा हो गया है. इसे हटाने के लिए दो मजदूर सुबह से ही काम कर रहे थे. इसी दौरान कुएं के बगल में जमा मिट्टी का ढेर गिर गया. जिससे वे मजदूर वहीं दब गये. जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वे तुरंत जेसीबी लेकर आये और मिट्टी हटाने का काम शुरू कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाई गई.

दूसरे घायल मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है

जब दोनों को बाहर निकाला गया तो देखा कि एक मजदूर की मौत हो चुकी थी. दूसरे मजदूर की हालत गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए आनन-फानन में बंगाल के सिउरी ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान बागडेहरी थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव निवासी साधन माल (50) के रूप में की गयी है. घायल मजदूर का नाम निजमंधरा गांव का उत्तम घोष (40) है. घटना की जानकारी मिलते ही कुंडहित बीडीओ जमाले राजा, सीओ अमित किस्कू, बागडेहरी थाना प्रभारी राम पुकार शर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *