Vote: हेमंत सोरेन की बहन और फुआ ने जैनामोड़ में किया मतदान
Ranchi : जेएमएम नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चाची और बहन ने जैनामोड़ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
टुंडी में ईवीएम टूटने से मतदान बाधित
टुंडी में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह मतदान शुरू हुआ. बूथ संख्या 25 पर ईवीएम खराब होने से कुछ देर के लिए मतदान बाधित रहा. ईवीएम बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ. बूथ संख्या 38 और 39 पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ लगी हुई है.
रांची के पिरागुटू में ईवीएम खराब, मशीन बदली गयी
रांची लोकसभा क्षेत्र के बुढ़मू के पिरागुटू स्थित मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब हो गयी. बाद में मशीन बदल दी गई.
सिल्ली में सुबह 5 बजे से ही बूथ पर पहुंचने लगे वोटर, लग गयी लंबी कतार
सिल्ली में सुबह पांच बजे से ही मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे. छह बजे तक लंबी लाइन लग गयी. अधिकतर मतदाता महिलाएं हैं.
रांची लोकसभा के बुढ़मू में पहली बार मतदाता समय से पहले बूथ पर पहुंचे
रांची लोकसभा के बुढ़मू स्थित एक बूथ पर सुबह-सुबह कई पहली बार मतदान करने वाले मतदाता वोट डालने पहुंचे. पहली बार मतदान करने से पहले तनु कुमारी काफी उत्साहित हैं.