Garhwa : सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 2 घायल, शादी समारोह में जा रहे थे कार सवार
Garhwa : रंका थाना क्षेत्र के एनएच 343 भदुवा मुख्य मार्ग पर ट्रक और कार के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला की मौत गढ़वा सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. वहीं दो लोग घायल हो गए. हादसे में डेढ़ साल की बच्ची बाल-बाल बच गई.
सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक, कार सवार लोग शादी में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से गढ़वा के सोनपुरवा जा रहे थे. इसी दौरान एनएच-343 भदुवा मुख्य पथ पर कार की टक्कर ट्रक से हो गयी.
इसे भी पढ़ें: SHAHRUKH KHAN : किंग खान की बिगड़ी तबीयत, अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में भर्ती