Jharkhand Weather : रांची में बदला मौसम : गरज के साथ बारिश, ओले भी पड़े
Ranchi : राजधानी रांची में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है. रविवार को बारिश के साथ ओले भी पड़ें. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती दबाव देखा जा रहा है, जिसका असर झारखंड में भी दिखेगा. आज राज्य के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होने की पूरी संभावना है. वहीं, इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है, इसलिए लोगों को बेहद सतर्क रहना चाहिए.
20 मई को तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है
राज्य में दूसरे चरण का मतदान 20 मई को होना है. इस दिन कोडरमा, चतरा और हजारीबाग में वोटिंग होनी है. वोटिंग के दिन कोडरमा में तापमान 39 से 41 डिग्री, हजारीबाग में 38-40 और चतरा में 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
इसे भी पढ़ें: PM Modi : जमशेदपुर में बोले पीएम मोदी, झारखंड के साथ याद आते हैं नोटों के पहाड़