VIRAL NEWSWORLD

VIDEOS : व्हाइट हाउस में बजी ‘सारे जहां से अच्छा…’ की धुन, परोसे गए समोसे-गोलगप्पे

Spread the love

World News : अमेरिका के व्हाइट हाउस में भारत के देशभक्ति गीत ‘सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा…’ की धुन बजाई गई. इतना ही नहीं व्हाइट हाउस में भारतीयों के पसंदीदा गोलगप्पे और समोसे भी परोसे गए. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद रहे.दरअसल, व्हाइट हाउस में एशियन अमेरिकन, नेटिव हवाईयन और पैसिफिक आइलैंडर (AANHPI) हेरिटेज मंथ मनाया गया. इस कार्यक्रम के दौरान मेन्यू में कई भारतीय व्यंजन परोसे गए.

भारतीय मूल के अमेरिकी नेता अजय जैन भूटोरिया ने कहा कि एक साल के भीतर यह दूसरी बार है जब व्हाइट हाउस में ‘सारे जहां से अच्छा…’ की धुन बजाई गई. इससे पहले यह धुन पिछले साल 23 जून को बजाई गई थी. तब पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे. अजय जैन का कहना है कि व्हाइट हाउस में इस धुन का बजना भारत और अमेरिका की मजबूत दोस्ती को दर्शाता है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस मरीन बैंड ने इस गाने की धुन दो बार बजाई. इस गाने को मोहम्मद इकबाल ने लिखा था.

अजय जैन भूतोरिया ने बताया कि जैसे ही वह व्हाइट हाउस पहुंचे तो ‘सारे जहां से अच्छा…’ की धुन बजाकर उनका स्वागत किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मेन्यू में गोलगप्पे और समोसे के साथ-साथ स्वीट डिश में खोया भी शामिल किया गया था.

भुटोरिया ने बताया कि जब वह पिछले साल व्हाइट हाउस आए थे तो यहां गोलगप्पे भी थे. उन्होंने बताया कि इस साल भी वह गोलगप्पे ढूंढ रहे थे और तभी उनकी नजर एक सर्वर पर पड़ी जिसने उन्हें गोलगप्पे परोसे. इसका स्वाद थोड़ा तीखा था. इन गोलगप्पों को व्हाइट हाउस की एग्जीक्यूटिव शेफ क्रिस्टेटा कॉमरफोर्ड ने बनाया है.

AANHPI विरासत माह अमेरिका में हर साल मई के महीने में मनाया जाता है. इस महीने को इसलिए चुना गया क्योंकि पहले जापानी अप्रवासी मई 1843 में अमेरिका आए थे.

इसे भी पढ़ें: अगर आप भी लेते हैं Protein Supplements तो हो जाइए अलर्ट, जानिए ICMR की नई डायटरी गाइडलाइंस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *