मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ्य, आज सभी कार्यक्रम रद्द, पीएम मोदी के नामांकन में नहीं होंगे शामिल
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की स्वास्थ्य ठीक नहीं है, जिस कारण उन्होंने आज के सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. साथ ही खबर यह भी आ रही है कि पीएम मोदी के आज नामांकन में भी नीतीश कुमार शामिल नहीं हो पाएंगे.
डॉक्टर की टीम कर रही निगरानी
मुख्यमंत्री आवास में डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रही है. स्वास्थ्य ख़राब होने के मद्देनज़र सीएम कार्यालय से चिट्ठी जारी की गयी है. चिट्ठी में लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ्य है जिस कारण आज उनके सरे कार्यक्रम रद्द किये जाते हैं.
सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में नहीं होंगे शामिल
चिट्ठी में लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यसभा संसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर मर्माहत हैं. स्वास्थ्य ख़राब होने के मद्देनज़र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा.