JHARKHANDLATEST NEWS

गढ़वा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाला गया कैंडल मार्च, JSLPS की दीदियों ने बढ़- चढ़कर लिया हिस्सा

Spread the love

मतदाताओं से सशक्त लोकतंत्र निर्माण के लिए 13 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए की गयी अपील

गढ़वा- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत आज कैंडल मार्च निकाला गया. टाउन हॉल गढ़वा से पदाधिकारियों एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जेएसएलपीएस की दीदियों ने संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाला, जो टाउन हॉल गढ़वा से शुरू होकर रंका मोड़ पर समाप्त हुआ. इस दौरान सभी आमजनों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी. उद्घोषणा कर मतदाताओं को बताया गया कि स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए सभी को अपने मत का प्रयोग करना कितना आवश्यक है. इसलिए 13 मई 2024 को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच अपने घरों से निकलें और अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और एक जिम्मेदार नागरिक होने के साथ-साथ लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना कर्तव्य निभाएं. वहीं, रंका मोड़ पर कैंडल मार्च के माध्यम से ”13 मई को मतदान करेगा गढ़वा ” का संदेश भी दिया गया, जो जिले के मतदाताओं और आम लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वीप नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी नंददेव बैठा, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी गढ़वा सुशील कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केशरी, सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह, परियोजना अर्थशास्त्री क्षमा प्रिया सहित जिले के अन्य अधिकारी एवं कर्मी, बड़ी संख्या में जेएसएलपीएस की दीदियाँ उपस्थित थीं.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *