JBKSS नेता देवेंद्रनाथ महतो को सशर्त पर मिली जमानत, नामांकन के दौरान हुए थे गिरफ्तार
Ranchi : JBKSS (झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति) के नेता और रांची लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी देवेन्द्रनाथ महतो को रांची सिविल कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद उन्हें कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गयी. बता दें कि 3 मई को नामांकन फॉर्म दाखिल करने से पहले ही लालपुर पुलिस ने देवेंद्रनाथ महतो को समाहरणालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था.
सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज
बता दें कि जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में लालपुर थाने में देवेन्द्र नाथ महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने जमानत नहीं ली. जिसके बाद शनिवार को जब वे नामांकन करने पहुंचे तो समाहरणालय में लालपुर थाने की पुलिस तैनात कर दी गयी. जैसे ही देवेन्द्र नाथ महतो समाहरणालय पहुंचे, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
जयराम महतो को भी कोर्ट से राहत मिल गयी
बता दें कि गिरिडीह से निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो को रांची सिविल कोर्ट से अंतरिम राहत मिल गई है. कोर्ट ने इस मामले में जयराम महतो के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने पुलिस को केस डायरी कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है. हाल ही में नामांकन के दौरान पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन वह चकमा देकर वहां से भाग निकले.