झारखंड से कैश बरामदगी पर बोले PM मोदी, ‘एक पाई किसी को खाने नहीं दूंगा’
झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर मिले नोटों के ढेर पर सियासत तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के नबरंगपुर में एक रैली के दौरान यह मुद्दा उठाया है. झारखंड में कैश मिलने पर उन्होंने कहा, ‘एक रुपया भी भेजूंगा तो खाने नहीं दूंगा. जो भी इसे खाएगा वह जेल जाकर खाएगा. जेल की रोटी चबाऊंगा. आज घर जाओ तो टीवी पर देखो. आज पड़ोस (झारखंड) में आपको नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. मोदी माल पकड़ रहे हैं. वहां चोरी रुक गयी है. उनकी लूटपाट बंद कर दी. अब मोदी को गाली देंगे या नहीं? गाली खाने के बाद काम करना चाहिए या नहीं? आपके हक का पैसा बचना चाहिए या नहीं?
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के रांची में कई जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. ईडी ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से भारी नकदी जब्त की है. सूत्रों के मुताबिक, नकदी 20 से 30 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है. नोट गिनने की मशीनें मंगवा ली गई
पीएम मोदी ने क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 4 जून बीजेडी सरकार की एक्सपायरी डेट है. आज 6 मई है और 6 जून को बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय हो जाएगा, 10 जून को बीजेपी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह भुवनेश्वर में होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं ओडिशा बीजेपी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. ओडिशा की आकांक्षाओं, यहां के युवाओं के सपनों और यहां की बहनों-बेटियों की क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए, ओडिशा भाजपा ने एक बहुत ही दूरदर्शी घोषणापत्र जारी करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जो कहती है उसे पूरा करने में विश्वास रखती है. सरकार बनने के बाद हम घोषणा पत्र में शामिल वादों को लागू करने के लिए पूरी ताकत से काम करेंगे.