झारखंड पुलिस के डॉग स्क्वाड टीम में शामिल हुए 7 स्वान, सर्च ऑपरेशन में मिलेगी मदद
Ranchi : झारखंड पुलिस के डॉग स्क्वायड को और मजबूत किया जाएगा. इसके लिए डॉग स्क्वायड टीम में एक साथ सात स्वान को शामिल किया है. इससे पुलिस को सर्च ऑपरेशन में मदद मिलेगी. झारखंड पुलिस मुख्यालय में शामिल किए गए नए स्वानों का राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण किया.
गौरतलब है कि लैब्राडोर कुत्ते अपने शांत स्वभाव और बेहतर खुफिया जानकारी के कारण खोजी कुत्ते साबित हुए हैं. ये राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटकों का पता लगाते हैं और वीवीआईपी सुरक्षा, तोड़फोड़, एंटी इन्वेस्टिगेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों की नियमित जांच के लिए महत्वपूर्ण हैं. राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा लगाए गए सभी प्रकार के आईईडी और लैंडमाइंस का पता लगाने और सभी विस्फोटक सर्च ऑपरेशन में ये महत्वपूर्ण हैं. इन्हें सभी प्रकार के विस्फोटकों की गंध पहचानने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. इन्हें ग्राउंड सर्च, वाहन सर्च, बिल्डिंग सर्च, मानव शरीर सर्च और सामान सर्च के लिए तैनात किया जाता है.
इसे भी पढ़ें: …और अब बोतल बंद पानी में मिली मरी हुई छिपकली, देखकर लोगों के उड़े होश