बिरसा जैविक उद्यान में 4 शावकों की मौत, 5 दिन पहले बाघिन ने दिया था जन्म
Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा जैविक उद्यान से एक दुखद खबर सामने आई है. पार्क में चार नवजात बाघिन शावकों की मौत हो गई है. उनका जन्म 10 मई को हुआ था.
चिड़ियाघर से मिली जानकारी के मुताबिक, गौरी नाम की बाघिन ने 10 मई की आधी रात को चार शावकों को जन्म दिया था. बताया जा रहा है कि चारों शावक बाघिन के काफी करीब आ गए थे और उसके नीचे दबने से उनकी मौत हो गई.
दावा यह भी किया जा रहा है कि शावकों के जन्म के बाद पूरी निगरानी सीसीटीवी से की जा रही थी. इसके बावजूद नवजात शावकों को बचाया नहीं जा सका. बाद में चारों शावकों का पोस्टमॉर्टम किया गया और उन्हें श्मशान में जला दिया गया. तर्क दिया जा रहा है कि पहली डिलीवरी गौरी नाम की बाघिन की हुई थी. चारों शावक उसके पास ही थे. इसी बीच बाघिन के करवट बदलने के कारण सभी शावक दब गये और उनकी मौत हो गयी.