INDIAJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए 3 फ्लाइटें बंद, जारी हुआ नया टाइम टेबल

Spread the love

Ranchi : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विभिन्न एयरलाइंस की फ्लाइट्स के आगमन और प्रस्थान के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है. समर शेड्यूल के तहत जारी नए टाइम टेबल में तीन फ्लाइट्स अब नहीं चलेंगी. नए शेड्यूल के मुताबिक यहां से हर दिन 28 फ्लाइट्स का परिचालन होगा. जबकि, पहले 31 फ्लाइट्स उपलब्ध थीं. जिन फ्लाइट्स को बंद किया जाएगा, उनमें एक एयर इंडिया की कोलकाता-रांची-कोलकाता फ्लाइट है जो सुबह 8.50 बजे आती है और दो दिल्ली-रांची-दिल्ली हैं. दिल्ली से आने वाली दो फ्लाइट्स में एक दोपहर 12.10 बजे और दूसरी दोपहर 3.25 बजे रांची आती है. जबकि, यह टाइम टेबल अगले तीन महीने के लिए होगा. यह शेड्यूल तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *