126वीं मन की बात: छठ पर्व UNESCO लिस्ट में होगा शामिल ! स्वदेशी और खादी को बढ़ावा देने की कही बात
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 126वें एपिसोड में देशवासियों से जुड़ते हुए कई अहम मुद्दों पर अपनी बातें रखीं. इस दौरान उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर याद किया. साथ ही भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारियों की साहसिक यात्रा का ज़िक्र कर देशवासियों को गर्व महसूस कराया.
भगत सिंह की बहादुरी को किया याद
PM मोदी ने कहा कि भगत सिंह हर भारतीय, खासकर युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने अंग्रेजों को लिखे उस पत्र का ज़िक्र किया जिसमें भगत सिंह ने फांसी नहीं, बल्कि गोली से मौत की इच्छा जताई थी. पीएम ने इसे उनकी अदम्य साहस की मिसाल बताया.
लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री ने कहा कि लता दीदी के गीत भारतीय संस्कृति और भावनाओं की धड़कन रहे हैं. उनके देशभक्ति गीतों ने करोड़ों भारतीयों को प्रेरित किया. पीएम मोदी ने बताया कि लता दीदी हर साल उन्हें राखी भेजती थीं और उनका व्यक्तिगत संबंध हमेशा खास रहा.
दो नौसेना अधिकारी और 8 महीने की समंदर यात्रा
PM मोदी ने इस कार्यक्रम की सबसे प्रेरक कहानी सुनाई. भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ने नौका से पूरी दुनिया की परिक्रमा की. 238 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में दोनों ने 47,500 किमी की दूरी तय की.
सबसे खास पल तब था जब उन्होंने दुनिया के सबसे दूरस्थ स्थान प्वाइंट नीमो पर भारतीय तिरंगा फहराया। पीएम मोदी ने कहा कि यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है.
छठ पूजा को मिलेगा वैश्विक सम्मान
PM मोदी ने छठ महापर्व को यूनेस्को की Intangible Cultural Heritage लिस्ट में शामिल कराने की कोशिशों का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि छठ अब केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया का पर्व बनता जा रहा है.
स्वदेशी और खादी को बढ़ावा
गांधी जयंती का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि खादी और स्वदेशी उत्पाद खरीदें और गर्व से कहें – “ये हमारा, स्वदेशी है”. उन्होंने लोगों से #VocalForLocal अभियान को त्योहारों में अपनाने की अपील की.
RSS की 100वीं वर्षगांठ
PM मोदी ने विजयादशमी पर RSS के 100 साल पूरे होने पर संगठन की राष्ट्र सेवा को याद किया और कहा कि संघ की सबसे बड़ी ताकत उसका अनुशासन और “राष्ट्र प्रथम” की भावना है.
अन्य मुद्दे
- महर्षि वाल्मीकि जयंती का महत्व बताया.
- पेरिस के संस्थान “Sauntkh Mandapa” द्वारा भारतीय नृत्य को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने की सराहना की.
- भूपेन हजारिका और जूबिन गर्ग के योगदान को याद किया.
- उत्सवों के दौरान स्वच्छता अभियान और आत्मनिर्भरता पर ज़ोर दिया.
त्योहारों की शुभकामनाएँ
कार्यक्रम के अंत में पीएम मोदी ने विजयादशमी और दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें त्योहारों को स्वदेशी उत्पादों के साथ और भी खास बनाना है.