CRIMEJAMSHEDPURJHARKHANDLATEST NEWS

केस दर्ज करने के लिए मांगे थे 1 लाख रुपये, SSP ने कदमा थाने के दारोगा को किया सस्पेंड

Spread the love

Jamshedpur: केस दर्ज करने के नाम पर एक लाख रुपये मांगने वाले दारोगा को निलंबित कर दिया गया. सिटी एसपी की रिपोर्ट पर एसएसपी पीयूष पांडेय ने कदमा थाने के दारोगा सुनील कुमार दास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. दारोगा पर कदमा निवासी दुर्गा कुमारी से दहेज प्रताड़ना के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के नाम पर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप था.

महिला दहेज प्रताड़ना का आवेदन लेकर कदमा थाने पहुंची थी, लेकिन दारोगा सुनील कुमार दास ने उसे बार-बार थाने बुलाकर एक लाख रुपये की मांग की. इसकी शिकायत टेल्को निवासी भाजपा नेता अंकित आनंद ने की थी. अंकित ने महिला व उसके भाई के साथ एसएसपी को पांच जून को लिखित शिकायत दी थी और ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री, डीजीपी, कोल्हान डीआईजी व राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार को भी इसकी जानकारी दी थी.

एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी ने जांच शुरू की और महिला को एफआईआर दर्ज कराने में मदद की. जांच में व्हाट्सएप कॉल, चैट मैसेज और शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए गए. रविवार को सिटी एसपी कार्यालय में शिकायतकर्ता अंकित आनंद, महिला, उसके पिता और भाई का बयान दर्ज किया गया. साथ ही आरोपों के समर्थन में आवश्यक साक्ष्य भी दर्ज किए गए. कदमा थाने से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने और पुख्ता साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की गई. इस बीच अंकित आनंद ने कहा कि यह जीत सिर्फ महिला की नहीं, बल्कि पुलिस महकमे के प्रति भरोसे की भी है. मुझे अफसोस रहेगा कि रिश्वत मामले की जानकारी होने के बावजूद कदमा थाना प्रभारी चुप रहे. मैंने जो कहा था, वही किया- भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस. डीजीपी, एसएसपी और सिटी एसपी की तत्परता से न्याय संभव हुआ, इसके लिए धन्यवाद. भाजपा नेता अंकित आनंद ने निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि सत्यमेव जयते, न खाएंगे: न खाने देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *