लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज, 21 राज्यों की 102 सीटों पर दांव…
New Delhi: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार को होगी। इसी के साथ लोकतंत्र के महाउत्सव का आगाज कल यानि शुक्रवार से हो जाएगा। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम समाप्त हो गया. पहले चरण के चुनाव के लिए 1600 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.
वोटिंग सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश की 60 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा.
पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव खत्म हो जाएगा. चुनाव आयोग ने भीषण गर्मी को देखते हुए सावधानी बरतने को कहा है