BIHARINDIALATEST NEWS

Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार की 18 ट्रेनें 10 से 28 जून तक रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

Spread the love

Train Cancelled: दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में 10 से 28 जून तक गम्हरिया से सिनी रेलखंड पर ट्रैक रिलेइंग (टीआरटी) मशीनों से मरम्मत और सिग्नलिंग अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा. इस कारण 18 प्रमुख एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा या डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा. इस मेगा ब्लॉक के कारण झारखंड, ओडिशा और बिहार के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. प्रभावित ट्रेनों में साउथ बिहार एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, इस्पात एक्सप्रेस, टाटा-इतवारी, टाटा-बिलासपुर, संबलेश्वरी एक्सप्रेस और जन शताब्दी जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं.

10 से 28 जून 2025 तक रद्द रहेंगी प्रमुख ट्रेनें

संबलेश्वरी एक्सप्रेस
18005 हावड़ा-जगदलपुर: 10, 17, 24 जून
18006 जगदलपुर-हावड़ा: 12, 19, 26 जून
टाटा-इतवारी एक्सप्रेस (18109/18110)
11, 14, 18, 21, 25, 28 जून
हावड़ा-बारबिल जन शताब्दी (12021/12022)
11, 14, 18, 21, 25, 28 जून
टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस
18113 टाटा-बिलासपुर: 11, 18, 25 जून
18114 बिलासपुर-टाटा: 12, 19, 26 जून
मेमू गाड़ियों
68003/68044 टाटा-गुआ-टाटा: 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून
68043/68044 टाटा-राउरकेला-टाटा: 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून
शॉर्ट टर्मिनेशन से प्रभावित ट्रेनें
इस्पात एक्सप्रेस
12871 हावड़ा-टिटलागढ़: केवल टाटानगर तक चलेगी (11, 14, 18, 21, 25, 28 जून)
22862 कांटाबांजी-हावड़ा: केवल राउरकेला तक चलेगी (समान तिथियां)
ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चल रही हैं
उत्कल एक्सप्रेस
18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश: 10, 17, 24 जून: भद्रक, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा में सेवा रद्द के स्टेशन
18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी: 15, 22, 29 जून: झारसुगुड़ा से भद्रक तक सेवा रद्द
साउथ बिहार एक्सप्रेस
13288 आरा-दुर्ग: 10, 17, 24 जून: गम्हरिया और टाटानगर के बीच कोई सेवा नहीं
13287 दुर्ग-आरा: 14, 21, 28 जून: गम्हरिया और टाटानगर के बीच सेवा रद्द
यात्रियों के लिए सुझाव
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले हेल्पलाइन नंबर 139, एनटीईएस ऐप या enquiry.indianrail.gov.in पर ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें.
वैकल्पिक यात्रा के लिए बस सेवा या अन्य ट्रेन विकल्पों की भी योजना बनाई जा सकती है
सुरक्षा मानकों को बढ़ाने और ट्रेनों की गति में सुधार के लिए मरम्मत जरूरी
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा मानकों को बढ़ाने और ट्रेनों की गति में सुधार के लिए गम्हरिया-सिनी सेक्शन पर यह मेगा ब्लॉक जरूरी है. पुरानी पटरियों को नई तकनीक से बदला जा रहा है, जिससे भविष्य में ट्रेनों का संचालन तेज और सुरक्षित हो सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *