BIHARCRIME

BPSC की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, पुलिस जाँच में जुटी

Spread the love

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठे हैं. इस बीच, पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर में BPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है.

बिहार लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी सोनू कुमार ने आत्महत्या कर ली. पटना पुलिस ने बताया कि पालीगंज के परयाचक के सुदामा यादव का बेटा राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इसी बीच परीक्षा का दबाव नहीं झेल पाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली.

घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी गयी. वहीं पुलिस घटना के अन्य कारणों की तलाश में जुट गई है.

गौरतलब है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा में धांधली के खिलाफ पिछले कई दिनों से पटना के गर्दनीबाग में सैकड़ों अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं और आयोग से निष्पक्ष व नए सिरे से परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि 70वीं पीटी परीक्षा के दौरान पटना के एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र पहुंचने में देरी होने के कारण काफी हंगामा हुआ था. इसके बाद आयोग ने निर्धारित केंद्र की परीक्षा दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन अभ्यर्थियों की मांग है कि बिहार के सभी केंद्रों की परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाए.

whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *