BUSINESS

Stallion India IPO: 3,223% सब्सक्रिप्शन, GMP ने भी पकड़ी रफ्तार, जानिए कितना मिलेगा लिस्टिंग गेन

Spread the love

Stallion India IPO: स्टैलियन इंडिया (Stallion India) के आईपीओ को दो दिन के अंदर 3,223 फीसदी का सब्सक्रिप्शन मिल चुका है. इसके साथ ही ग्रे मार्केट में भी इसकी जबरदस्त मांग है. जीएमपी के लिहाज से लिस्टिंग में अच्छी बढ़त के संकेत मिल रहे हैं. औद्योगिक स्तर पर कूलिंग गैस की आपूर्ति करने वाली इस कंपनी की संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है.

30 सितंबर 2024 तक इसकी संपत्ति की कीमत 235.69 करोड़ रुपये थी. कंपनी की संपत्ति की कीमत 4 साल से लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा लगातार तीन साल से प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) में भी बढ़ोतरी हो रही है. जिस सेक्टर में यह काम कर रही है, वहां ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं है. हालांकि, कंपनी की कुछ सीमाएं भी हैं. मोटे तौर पर विश्लेषकों और ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने की रेटिंग दी है.

कितना हुआ स्टैलियन इंडिया का जीएमपी

स्टैलियन इंडिया आईपीओ का ताजा जीएमपी 40 रुपये है. इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, इसे 17 जनवरी 2025 को दोपहर 3:58 बजे अपडेट किया गया. फिलहाल ग्रे मार्केट में इस शेयर की मांग 90 रुपये के इश्यू प्राइस पर 40 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) को मिलाकर 130 रुपये पर बनी हुई है. इससे 44.44% लिस्टिंग गेन की संभावना दिखती है.

कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग

स्टैलियन इंडिया के IPO के लिए सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 20 जनवरी, 2025 है. RHP में दी गई जानकारी के मुताबिक अलॉटमेंट मंगलवार, 21 जनवरी, 2025 को होगा. इसके बाद इसकी लिस्टिंग गुरुवार, 23 जनवरी, 2025 को हो सकती है.

प्राइस बैंड और न्यूनतम निवेश

85 रुपये से 90 रुपये के प्राइस बैंड में जारी किए जाने वाले शेयरों का न्यूनतम लॉट साइज 165 शेयर है. इस हिसाब से रिटेल कैटेगरी में न्यूनतम 14,850 रुपये का निवेश करना होगा. सारथी कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है.

किस कैटेगरी में कितने शेयर

स्टैलियन इंडिया आईपीओ के तहत एंकर निवेशकों के लिए 66,48,418 शेयर ऑफर किए गए हैं. यह 2,21,61,396 शेयरों के इश्यू का 30 फीसदी है. 199.45 करोड़ रुपये के आईपीओ में से 59.84 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से पहले ही जुटाए जा चुके हैं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 44,32,279 शेयर ऑफर किए गए हैं. यह इश्यू साइज का 20 फीसदी है. रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 77,56,489 शेयर ऑफर किए गए हैं. यह कुल इश्यू का 35 फीसदी है.

कितना सब्सक्रिप्शन

दो दिनों में स्टैलियन इंडिया आईपीओ के लिए सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में मिला है. फिलहाल क्यूआईबी श्रेणी में निवेशकों ने ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *