CRIMEJHARKHANDRANCHI

260 किलो गांजा के साथ तस्कर धराया, गुमला-रांची टोल प्लाजा के पास रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

Ranchi :  रांची पुलिस ने 260 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है. वहीं घटना में इस्तेमाल हुए स्क़र्पियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. दरअसल लोहरदगा पुलिस ने नगड़ी थाना को सूचना दी थी कि एक गांजा सप्लायर स्कॉर्पियो में गुमला से रांची जा रहा है. वाहन में भारी मात्रा में गांजा है जिसे सप्लाई के लिए रांची लाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल सड़क की नाकेबंदी कर दी और सीमा में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. पुलिस गुमला-रांची मुख्य मार्ग के टोल प्लाजा के पास गई.

चेकिंग के दौरान पुलिस को सामने से एक स्कॉर्पियो संख्या OD14AA 8257 आती दिखी. पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया. लेकिन वाहन रुकने के बजाय तेज गति से भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने वाहन का पीछा कर उसे पकड़ लिया. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो दंग रह गई. पुलिस को गाड़ी में 260 किलो गांजा मिला. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सज्जाद अंसारी पिता- सैमुल अंसारी, लोहरदगा निवासी के रूप में हुई है.

तस्कर को भेजा गया जेल

पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो को जब्त कर तस्कर को जेल भेज दिया है. छापेमारी दल का नेतृत्व अरविंद कुमार (पुलिस उपाधीक्षक), देवानंद कुमार यादव, बीरेंद्र मंडल, संजय सिंह, निर्मल उरांव और विमल हेम्ब्रम कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें: Rath Yatra: कल दोपहर 3:30 बजे निकलेगी रथ यात्रा, डीसी, एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, जानें पूरा शेड्यूल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *