POLITICS

सरयू राय ने लिखा पत्र, राज्यपाल और सीएम से की ढुल्लू महतो की शिकायत

Spread the love

Ranchi : निर्दलीय विधायक सरयू राय ने ढुल्लू महतो के खिलाफ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से पत्र लिखकर शिकायत की है. उन्होंने अनुस्मारक पत्र  भेजकर ढुल्लू महतो पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2022 में ढुल्लू ने उनके गांव के कुछ किसानों की जमीन खरीदी और साथ ही बगल की जमीन भी हड़प कर अपनी चहारदीवारी में शामिल कर लिया.

ग्रामीण सड़क को भी घेरने का आरोप

सौंपे गए ज्ञापन में सरयू राय ने कहा है कि सीमा में एक ग्रामीण सड़क को भी शामिल कर लिया गया है और उस पर बड़ा गेट लगा दिया गया है. इस स्मृति पत्र में ग्रामीणों के नाम सहित प्रत्यक्षदर्शी विवरण दिया गया है, जो स्वतः स्पष्ट है। राय ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से ग्रामीणों की जमीन से अतिक्रमण हटाने एवं सरकारी जमीन एवं सरकारी संपत्ति को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राज्यपाल फिलहाल राज्य से बाहर हैं और मुख्यमंत्री भी राजधानी से बाहर हैं. उनके आने पर हम उनसे मिलेंगे और उन्हें स्थिति से अवगत करायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *