सरना समीति के रांची बंद का दिखने लगा असर, सड़क पर उतरे समर्थक, कई जगहों पर प्रदर्शन
Ranchi : रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर को लेकर सरना समिति द्वारा आहूत रांची बंद का असर शनिवार सुबह से ही कई जगहों पर दिख रही है. प्रशासन की सख्ती के बावजूद कई जगहों पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया गया है. लोवाडीह थाना क्षेत्र में सरना समिति के सदस्यों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. कांके चौक पर पड़हा के बैनर तले आदिवासी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. बंद को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पहले ही निर्देश दे दिया है कि अगर आम लोगों को किसी तरह की परेशानी हुई तो कानून के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बंद समर्थक जहां भी पहुंच रहे हैं, वहां की वीडियोग्राफी की जा रही है, अगर किसी तरह की अप्रिय घटना हुई तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
दरअसल, सिरमटोली में सरना स्थल के पास सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर का रैंप है, जिसे हटाने की मांग सरना समिति कर रही है. उनका कहना है कि फ्लाईओवर का यह रैंप सरना स्थल के अस्तित्व के लिए खतरा पैदा कर सकता है, जिसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा.