RJD ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, देखें लिस्ट
Ranchi: झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर RJD ने 100 से अधिक स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. जिसमें बिहार, झारखण्ड के नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक एवं पार्टी के सचिव महासचिव शामिल हैं.
झारखण्ड प्रदेश विधानसभा चुनाव अभियान समिति के प्रभारी कैलाश यादव ने जानकारी दी कि पार्टी पूरी मजबूती के साथ यह चुनाव लड़ रही है और सभी सीटों पर विजयी होकर पुराना इतिहास दोहराएगी.
6 विधानसभा सीटों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी
राजद ने 6 विधानसभा सीटों, गोड्डा, देवघर, हुस्सैनाबाद, कोडरमा, चतरा और बिश्रामपुर के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है.