रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट की दो टूक-‘ऐसे व्यक्ति का केस क्यों सुने कोर्ट, ‘इनके दिमाग में भरी गंदगी…’
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है. उसके खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं. इन्हें रद्द करवाने के लिए यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. जिसपर सुनवाई करते हुए शीर्ष अदालत ने उन्हें फटकार लगाई. कोर्ट ने दो टूक कहा है कि उसके दिमाग में गंदगी भरी हुई है. ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुनें. लोकप्रिय होने का मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी टिप्पणी कर सकते हैं. आप लोगों के माता-पिता का अपमान कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि आपके दिमाग में कुछ गंदगी है. जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा. कोर्ट ने रणवीर को आदेश दिया है कि वह उनकी अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जा सकता. यूट्यूबर को अपना पासपोर्ट पुलिस स्टेशन में जमा करने को कहा गया है.
रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट को बताया कि यूट्यूबर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उसकी जीभ काटने पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. इस पर कोर्ट ने वकील को टोकते हुए कहा- क्या आप उसके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा का बचाव कर रहे हैं?
जानिए क्या है विवाद?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया गेस्ट जज थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता की सेक्स लाइफ को लेकर विवादित सवाल पूछा था. रणवीर के इस भद्दे सवाल का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे देखने के बाद लोग उन पर भड़क गए थे. कई बड़े क्रिएटर्स ने रणवीर की आलोचना की है. कुछ सेलेब्स ने उनके पॉडकास्ट का इनवाइट कैंसल कर दिया है.
रणवीर ने मांगी थी माफी
पूरे विवाद के बाद अब रणवीर ने माफी मांगी है. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर कहा- मेरा कमेंट सही नहीं था. यह फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है. मैं सिर्फ सॉरी बोलना चाहता हूं. मैं कोई सफाई नहीं दूंगा. मैं सिर्फ माफी मांगना चाहता हूं. जो भी हुआ वह अच्छा नहीं था. मैं किसी के परिवार का अपमान नहीं करना चाहता था. मैंने मेकर्स से वीडियो का विवादित हिस्सा हटाने को कहा है. मैंने गलती की है, शायद इंसानियत के नाते आप मुझे माफ कर दें.
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया?
रणवीर इलाहाबादिया की बात करें तो उनका यूट्यूब पर ‘बेयर बाइसेप्स’ नाम से चैनल है, जिस पर वह पॉडकास्ट चलाते हैं. रणवीर के पॉडकास्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे आ चुके हैं.
