Ranchi Crime News: बूटी मोड़ पानी की टंकी के पास मिला युवती का शव, जांच के लिए पहुंची FSL की टीम
Ranchi : राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ पानी की टंकी के पास पहाड़ी पर अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय निवासियों से मिली सूचना पर पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है. युवती की उम्र 27 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है. पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या कर शव पहाड़ी पर फेंका गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है.
नगर पुलिस अधीक्षक पारस राणा समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और गहन जाँच की जा रही है. युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उसकी पहचान के लिए आस-पास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट की जाँच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.