पारिवारिक विवाद में पुलिस जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छुट्टी में आया था घर
Lohardaga : लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी गांव में झारखंड पुलिस के जवान ने आत्महत्या कर ली. गुरुवार की रात रामू महतो नामक पुलिस जवान ने घर में ही आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी गांव निवासी रामलोचन महतो के पुत्र रामू महतो (32 वर्ष) के रूप में हुई है. रामू महतो झारखंड पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. फिलहाल वे सिमडेगा पुलिस लाइन में प्रतिनियुक्ति पर थे. 13 दिसंबर को वे छुट्टी पर अपने घर आए थे. जहां से उन्हें 22 दिसंबर को वापस ड्यूटी पर लौटना था. इसी बीच पारिवारिक विवाद में पुलिस जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. मामले में एसपी हारिस बिन जमां ने बताया कि सिमडेगा में प्रतिनियुक्ति पर आए सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस मामले में नियमानुसार कार्रवाई करेगी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि शादी के बाद रामू महतो की नौकरी झारखंड पुलिस में लग गई थी. रामू महतो का एक सात साल का बेटा और एक साल की बेटी है. इस घटना से परिजन सदमे में हैं