रांची में ‘ग़ज़वा-ए-हिंद’ का नारा देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, विधायक सीपी सिंह ने किया था ट्वीट
Ranchi: रांची पुलिस ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर भारत विरोधी नारे लगाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. रांची निवासी फरहान मलिक नाम के इस युवक ने इंस्टाग्राम पर ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा लगाया था. उसने भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी और एक आतंकी संगठन के नारे और झंडे का इस्तेमाल किया था.
भगवान बिरसा मुंडा की धरती झारखंड से गजवा-ए-हिंद
— JBKSS ARMY (@JbkssArmy) May 11, 2025
की आवाज उठना काफी चिंताजनक है , स्थिति बिगड़ सकती है । गजवा-ए-हिंद का नारा आतंकी संगठनों द्वारा उठाया जाता रहा है फिर ये सब रांची से लगना काफी चिंताजनक है।@DC_Ranchi @ranchipolice @JharkhandPolice @HemantSorenJMM
करवाई करें pic.twitter.com/UnBGCucl9G
रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर और डिटेल शेयर करते हुए रांची पुलिस से उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की थी. सीपी सिंह के पोस्ट के एक घंटे के अंदर ही रांची पुलिस ने फरहान मलिक नाम के युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
सीपी सिंह ने इस युवक की तस्वीर और उसकी पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया और झारखंड पुलिस और रांची पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि ध्यान दें- रांची निवासी फरहान मलिक ने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, वे बेहद भड़काऊ हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की संप्रभुता से जुड़ी हैं.
इंस्टाग्राम पर उसने ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा, भारतीय सेना का अपमान और सबसे गंभीर बात यह है कि उसने वह झंडा शेयर किया है जो ISIS, तालिबान, अलकायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है. यह न केवल खुला देशद्रोह है, बल्कि आतंकी मानसिकता का भी स्पष्ट संकेत है. यह सिर्फ एक युवक का मामला नहीं है, बल्कि यह उस जहरीली विचारधारा को दर्शाता है जो कुछ मौलानाओं और मदरसों के जरिए युवाओं के दिमाग में भरी जा रही है. अब समय आ गया है कि इस युवक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पूरी जांच की जाए कि कहीं उसका किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से संबंध तो नहीं है? अगर ऐसी सोच, ऐसे इरादे और ऐसे लोगों को आज सबक नहीं सिखाया गया तो कल ये बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. अगर देश को बचाना है तो अभी से सख्त कदम उठाने होंगे.