PM-CM के वेश में आए नन्हे समर्थकों की पीएम ने की तारीफ, कहा-‘ये मोदी तो इतना सुंदर लग रहा’…
New Delhi : पीएम मोदी ने जौनपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जनसभा में दो बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की वेशभूषा पहनकर आए थे. साथ ही तीसरे शख्स ने खुद पर भगवा रंग लगा लिया था. जिस पर लिखा था- अबकी बार 400 पार.
प्रधानमंत्री मोदी ने उन बच्चों से कहा कि भाई आपने क्या शानदार मेकअप किया है. बहुत खूब! दोनों मोदी-योगी बनकर आये थे. आपने एक महान काम किया है। देखिये, सारे अखबार वालों का ध्यान मुझसे हटकर आपकी तरफ चला गया। बच्चों ने हाथ हिलाया तो पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने हाथ हिलाना भी सीख लिया है. इसके बाद छोटे समर्थकों ने मीडिया के जरिए कहा कि इस बार 400 के पार जाएंगे. साथ ही पीएम मोदी ने अपनी जनसभा के दौरान एक बच्चे की खूबसूरत पेंटिंग पर पत्र लिखने को कहा. भीड़ में मौजूद तीन लोगों की तारीफ भी की.