PM Jharkhand Visit : पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर पुलिस अलर्ट, 10 आईपीएस, 44 डीएसपी, समेत 4000 जवान संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी
Ranchi : पीएम मोदी के कल एक दिवसीय दौरे को लेकर झारखंड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में भाग लेने हजारीबाग आ रहे हैं और इस मौके पर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. रांची से हजारीबाग तक का पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक डीआईजी रैंक के अधिकारी समेत 10 आईपीएस और 9 एसपी/कमांडेंट रैंक के अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा 44 डीएसपी, 100 इंस्पेक्टर, 250 सब इंस्पेक्टर और करीब 4000 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा की कमान संभालेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक तैयारियां
प्रधानमंत्री के दौरे से एक दिन पहले ही हर महत्वपूर्ण जगह पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए रैप (रैपिड एक्शन फोर्स) की 4 कंपनियां, आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की 2 कंपनियां, एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता), बीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड), डॉग स्क्वायड और झारखंड जगुआर को तैनात किया गया है. पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीआईजी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है, जो पूरे अभियान पर नजर रखेंगे. इसके अलावा रांची और हजारीबाग में सुरक्षा उपायों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. यातायात व्यवस्था पर विशेष नजर प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए हजारीबाग जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस दौरान वीवीआईपी मूवमेंट के चलते 100 अतिरिक्त ट्रैफिक जवानों को तैनात किया गया है. हजारीबाग के हर प्रमुख चौराहे और सड़क पर ट्रैफिक जवानों को तैनात किया गया है, ताकि यातायात व्यवस्था में कोई बाधा न आए और जाम की स्थिति न बने. इसके अलावा, प्रधानमंत्री का काफिला जिन मार्गों से गुजरेगा, उनकी पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल और यातायात कर्मियों को चौबीसों घंटे तैनात किया गया है.