यात्रीगण कृपया दें! कांवड़ियों और बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल
Inlive247 Desk: श्रावणी मेले में बाबाधाम जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल रेलवे रांची रेल मंडल देवघर और भागलपुर के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. ट्रेन संख्या 08646/08645 रांची-भागलपुर-रांची (सुल्तानगंज होते हुए) 10 जुलाई से चलना शुरू होगी. यह ट्रेन रांची से प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी. रास्ते में यह मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, किऊल और सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर पहुँचेगी. ये ट्रेनें 10 जुलाई से शुरू हो रही हैं, जो अगस्त तक चलेंगी. खास बात यह है कि ये ट्रेनें रांची से रात 11 बजे रवाना होंगी, जिससे श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुविधाजनक हो जाएगी.
रांची से प्रस्थान – रात 11:00 बजे
सुल्तानगंज आगमन – सुबह 9:45 बजे
भागलपुर आगमन – दोपहर 12:05 बजे
वापसी ट्रेन संख्या 08645 भागलपुर-रांची 11 जुलाई से 11 अगस्त तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. इस ट्रेन का रूट भी वही रहेगा और कुल 14 फेरे होंगे. ट्रेन संख्या 08610/08609 रांची-भागलपुर-रांची (वाया जसीडीह) 12 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगी. यह ट्रेन रांची से शनिवार, सोमवार और बुधवार को रवाना होगी. मार्ग- भागलपुर वाया मुरी, धनबाद, जसीडीह, किऊल, सुल्तानगंज
रांची से प्रस्थान- रात्रि 11:00 बजे
जसीडीह आगमन- प्रातः 7:20 बजे
भागलपुर आगमन- दोपहर 1:00 बजे
वापसी ट्रेन संख्या 08609 भागलपुर-रांची (वाया जसीडीह) 13 जुलाई से 12 अगस्त तक भागलपुर से रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी. यह ट्रेन भी कुल 14 फेरे लगाएगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले समय और स्टेशन की जानकारी अवश्य लें और यात्रा के दौरान रेलवे के नियमों का पालन करें.