INDIALATEST NEWSPOLITICS

ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुने गए, ध्वनिमत से हुआ फैसला

Spread the love

New Delhi : ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं. बुधवार को उन्हें ध्वनि मत से अध्यक्ष चुना गया. बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने राजस्थान के कोटा से तीसरी बार सांसद ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया था, जिन्होंने चुनाव जीत लिया है. वहीं, विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने केरल के मावेलीकारा से 8 बार सांसद रहे कोडिकुन्निल सुरेश को मैदान में उतारा था.

पीएम मोदी ने ओम बिरला को दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने ओम बिरला को दूसरी बार अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को पूरा विश्वास है कि आप अगले पांच साल तक हम सभी का मार्गदर्शन करेंगे. हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और शिष्ट व्यक्ति ही सफल व्यक्ति के समान होता है. आपके पास मुस्कान भी है. आपकी यह मधुर मुस्कान हम सभी को खुश कर रही है. दूसरी बार अध्यक्ष का पदभार मिलने पर हम नए कीर्तिमान बनते देख रहे हैं. बलराम जाखड़ जी को पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली. उनके बाद यह अवसर आपको ही मिला है. आप जीतकर आए हैं. आपने नया इतिहास रच दिया है. हममें से ज़्यादातर सांसद आपसे परिचित हैं. एक सांसद के तौर पर आप जिस तरह से काम करते हैं, वो भी जानने और सीखने लायक है.

इसे भी पढ़ें: Deoghar : पत्नी से मिलने जा रहे पुलिसकर्मी की अनियंत्रित कार पलटी, बाल-बाल बचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *