CAREER

NEET-UG Row : केंद्र-NTA को ‘सुप्रीम’ नोटिस, प्रश्नपत्र लीक और अन्य आरोपों की CBI जांच की मांग

Spread the love

NEET: नीट-यूजी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक, 2024 में प्रश्नपत्र लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोपों की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका को लेकर जारी किया गया है. इसके अलावा कोर्ट ने विभिन्न हाईकोर्ट से याचिकाओं को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की याचिका पर भी सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है. याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी.

पीठ ने क्या कहा?

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ ने मामले की सुनवाई की. इस दौरान राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) के वकील की दलील पर गौर किया गया कि प्रश्नपत्र लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोपों के आधार पर नीट-यूजी को रद्द करने की मांग वाली कई याचिकाएं कई हाईकोर्ट में लंबित हैं.

पीठ ने कहा कि हम नोटिस जारी कर रहे हैं. इन पर 8 जुलाई को सुनवाई होगी. इस बीच, एनटीए ने कहा कि वह उच्च न्यायालयों से मामलों को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग करने वाली तीन अन्य याचिकाओं को वापस लेना चाहता है क्योंकि वे 5 मई को परीक्षा के दौरान समय की हानि के कारण 1,563 उम्मीदवारों को अनुग्रह अंक देने से संबंधित थे.

एनटीए के वकील ने क्या तर्क दिया?

एनटीए के वकील ने कहा कि मामला अब सुलझ गया है और वह 1,536 उम्मीदवारों को दिए गए अनुग्रह अंक रद्द करने के फैसले और शीर्ष अदालत के 13 जून के आदेश के बारे में उच्च न्यायालय को सूचित करेंगे. NEET-UG परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच, केंद्र और NTA ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने MBBS और ऐसे अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उपस्थित होने वाले 1,563 उम्मीदवारों को दिए गए अनुग्रह अंक रद्द कर दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *