Muharram 2024: गिरिडीह में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से शहर में शांति
Muharram 2024: मुहर्रम जुलूस के दौरान गिरिडीह में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. यहां किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. पथराव हुआ तो एसपी, एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने मोर्चा संभाला. अधिकारियों व पुलिस बल के मौके पर पहुंचने के बाद असामाजिक तत्व कुछ नहीं कर सके और चंद मिनटों में ही माहौल सामान्य हो गया.
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के शिव मोहल्ला की है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम जिले के विभिन्न जगहों के अलावा शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग जगहों पर अखाड़ा निकाला गया था. इस अखाड़ा प्रतियोगिता में अलग-अलग इलाकों से लोग आए थे. मौलाना आजाद चौक के पास भी अखाड़ा निकाला गया था. रात में अखाड़ा समाप्त होने के बाद लोग लौट रहे थे. तभी शिव मोहल्ला के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. यहां पथराव हुआ तो दोनों पक्षों के लोग अपना विरोध जताने लगे.
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने संभाला मोर्चा
“कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी. कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रण में आ गई. माहौल बिगाड़ने वालों की पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” – दीपक कुमार शर्मा, एसपी