रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, बाबूलाल मरांडी, अमर बाउरी समेत अन्य नेताओं को हाईकोर्ट से राहत बरकरार, जानिए पूरा मामला
Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री अमर बाउरी, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, सांसद दीपक प्रकाश, ढुल्लू महतो, युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक राज व रमेश सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं को दी गई राहत बरकरार रखी है. मंगलवार को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए दो सप्ताह बाद की तिथि तय की है.
हाईकोर्ट ने मोरहाबादी में भाजपा के कार्यक्रम के दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प के मामले में उक्त आरोपियों के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक के आदेश को दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. बाबूलाल मरांडी व अन्य की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव व पार्थ जालान ने बहस की. राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार व अधिवक्ता शादाब अख्तर ने बहस की.
दरअसल, भाजपा की युवा आक्रोश रैली में हुए उपद्रव के बाद उक्त सभी लोगों व दस हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. आरोपियों पर दंगा फैलाने, सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने, सरकारी काम में बाधा डालने, अपराध के लिए उकसाने तथा अन्य व्यक्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे.