मंत्री हफीजुल हसन की अचानक बिगड़ी तबीयत, पारस अस्पताल में चल रहा इलाज
Ranchi: जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है. विधानसभा की कार्यवाही चल रही है और इसी दौरान झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन की घर पर तबीयत बिगड़ गई. उन्हें आनन-फानन में पारस अस्पताल ले जाया गया. तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही चार मंत्री आनन-फानन में विधानसभा से निकल गए. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी हफीजुल हसन को देखने पारस अस्पताल पहुंचे. गौरतलब है कि हफीजुल हसन का जून महीने में दिल्ली में दिल का ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी.