JHARKHANDRANCHI

मंईयां सम्मान योजना: महिलाओं को मिला खास तोहफा, रांची में लाभुकों के खाते में भेजे गए 96 करोड़ 89 लाख 60 हजार रुपये

Spread the love

मंईयां सम्मान योजना: दुर्गा पूजा के अवसर पर राज्य सरकार ने झारखंड की महिलाओं को तोहफा दिया है. मंईयां सम्मान योजना के तहत सितंबर माह की राशि वितरित किया जा रहा है. इस योजना के तहत, रांची जिले की 3,87,584 महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रति लाभार्थी ₹2,500 की दर से ₹96 करोड़ 89 लाख 60 हजार की राशि हस्तांतरित की गई है.

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह न केवल उन्हें त्योहारों के मौसम में आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि उनके आत्मनिर्भर बनने का मार्ग भी प्रशस्त करती है.

भुगतान की स्थिति
अनगड़ा – 16,868 लाभुक
अरगोड़ा शहरी क्षेत्र – 12,165 लाभुक
बड़गाईं शहरी क्षेत्र – 9,248 लाभुक
बेड़ो – 20,818 लाभुक
बुंडू – 8,534 लाभुक
बुंडू नगर पंचायत – 3,569 लाभुक
बुढ़मू – 18,081 लाभुक
चान्हो – 19,939 लाभुक
हेहल शहरी क्षेत्र – 15,463 लाभुक
ईटकी – 10,531 लाभुक
कांके – 31,951 लाभुक
कांके शहरी क्षेत्र – 1,330 लाभुक
खलारी – 9,715 लाभुक
लापुंग – 11,417 लाभुक
मांडर – 23,437 लाभुक
नगड़ी – 18,000 लाभुक
नगड़ी शहरी क्षेत्र – 7,559 लाभुक
नामकुम – 18,037 लाभुक
नामकुम शहरी क्षेत्र – 9,195 लाभुक
ओरमांझी – 18,404 लाभुक
राहे – 9,644 लाभुक
रातू – 18,822 लाभुक
सिल्ली – 21,403 लाभुक
सोनाहातू – 13,114 लाभुक
तमाड़ – 18,714 लाभुक
सदर शहरी क्षेत्र – 21,626 लाभुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *