Ranchi: मारासिल्ली के महंत की सांप काटने से मौत, अंतिम दर्शन को उमड़े लोग
रांची: रांची के नामकुम में स्थित मारासिल्ली पहाड़ के महंत लालगिरि की सांप काटने से मौत हो गई. पहाड़ पर ही सोने के दौरान कोबरा सांप ने उन्हें काट लिया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि रात में जब वह जमीन पर सो रहा थे, तभी उसके बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में सांप ने काट लिया. महंत के निधन से शिवलोक धाम मारासिल्ली पहाड़ ट्रस्ट के सदस्यों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी.
सांप काटने के बावजूद खुद पहाड़ से निचे उतरे
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात महंत जी शिवलोक धाम में बने कमरे में फर्श पर बिछे बिस्तर पर सो रहे थे. रात तीन बजे सांप काटने से उनकी हालत बिगड़ी तो उन्होंने पहाड़ के नीचे दुकान चलाने वाले कार्तिक को बुलाया. उन्होंने कहा कि जल्दी आओ सांप ने काट लिया है. कार्तिक अपने एक अन्य दोस्त के साथ पहाड़ पर चढ़ रहा था. तभी रास्ते में महंत लाल गिरी मिल गए. कार्तिक उन्हें लेकर जल्दी-जल्दी राजाउलातू चौक पहुंचा, जहाँ झाड़-फूंक शुरू होने से पहले ही साधु गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई.
कमरे में छिपा था सांप
घटना की सूचना मिलने पर ट्रस्ट के सदस्य और स्थानीय लोग पहाड़ पर पहुंचे. जब उन्होंने महंत लाल गिरि के कमरे की जांच की तो उन्हें वहां वह जहरीला सांप मिला. जिसे वहां के स्थानीय सांप पकड़ने वालों ने पकड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में मातम फैल गया. संत को मानने वाले लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए दूर-दूर से शिवलोक धाम, मरासिल्ली, नामकुम पहुंचे. साधु के अंतिम दर्शन करने आए लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल-मालाएं भी चढ़ाईं.
पोस्टमार्टम भी कराएगी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद नामकुम पुलिस भी मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों से ज्ञात हुआ कि लाल गिरी बाबा की मौत सांप काटने से हुई है. मुख्यालय डीएसपी वन अमर पांडे ने बताया कि लाल गिरि बाबा के शव का पोस्टमार्टम भी कराया जायेगा, इसके लिए नामकुम थाने को निर्देश जारी कर दिया गया है.