बंगाल की खाड़ी में बन रहा है निम्न दबाव क्षेत्र, झारखण्ड के इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट
Ranchi: बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसका आंशिक असर झारखंड के कई हिस्सों में देखने को मिल सकता है. मौसम केंद्र ने इस दबाव के कारण राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. 25 सितंबर को संथाल परगना में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. रांची में भी 26 और 27 सितंबर को इसका असर रह सकता है. 25 सितंबर को संथाल परगना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गयी है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 26 सितंबर को गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गिरिडीह, धनबाद, कोडरमा, हजारीबाग, बोकारो, रांची, रामगढ़ और चतरा के कुछ इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट है. 27 सितंबर को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगर बारिश होती है तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है.