CRIMEWORLD

Lebanon Blast Again: पेजर अटैक के बाद वॉकी-टॉकी-सोलर डिवाइस में धमाकों से दहला लेबनान, 9 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

Spread the love

Lebanon Blast Again: बुधवार को एक बार फिर लेबनान में सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये धमाके वायरलेस संचार उपकरण वॉकी-टॉकी में हुए हैं. धमाके उस वक्त हुए, जब हिजबुल्लाह के कमांडर इन्हें अपने हाथों में पकड़े हुए थे.

पेजर की तरह हिजबुल्लाह ने ये डिवाइस भी करीब पांच महीने पहले खरीदी थी. इस बीच हिजबुल्लाह ने इजरायल से बदला लेने के लिए मिसाइलें दागी हैं. जानकारी के मुताबिक लेबनान की तरफ से किरयात शमोना पर करीब 20 रॉकेट दागे गए. आईडीएफ का कहना है कि कुछ रॉकेट रोक दिए गए. इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजरायली सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है.

मंगलवार को लेबनान और सीरिया के कई शहरों में फटे थे पेजर

दरअसल, मंगलवार को लेबनान और सीरिया में एक साथ कई शहरों में पेजर धमाके हुए. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हो गई और 4000 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस पेजर हमले के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस साजिश के पीछे उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ है. हिजबुल्लाह ने बदला लेने की धमकी दी है.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *