Jharkhand Weather: प्रचंड गर्मी ने ली 23 लोगों की जान, जानें आज आपके जिले का हाल
भीषण गर्मी के चलते झारखण्ड में अब तक 23 लोगों की लू लगने से मौत हो गयी है. पलामू में गर्मी का सितम अब भी जारी है.
Jharkhand Weather: झारखंड में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. ज्यादातर जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. पलामू और गढ़वा में अधिकतम तापमान 47 डिग्री या उससे भी अधिक पहुंच गया है. भीषण गर्मी ने एक दिन में 23 लोगों की जान ले ली.
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2 दिनों में झारखंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्से को छोड़कर बाकी इलाकों में कुछ राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दिन यानी शनिवार (1 जून) को उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में छिटपुट बारिश होगी. तेज हवा भी चलेगी। बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर आंधी भी आ सकती है.
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि 31 मई को झारखंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कुछ जगहों पर लू की स्थिति देखने को मिलेगी. पलामू और गढ़वा में कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है.
पलामू का डाल्टेनगंज झारखंड का सबसे गर्म स्थान बना हुआ है. यहां अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि गढ़वा में 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सरायकेला का अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेंटीग्रेड रिकार्ड किया गया, जबकि पश्चिमी सिंहभूम का तापमान 44.8 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.
पिछले 24 घंटों की बात करें तो झारखंड के 18 जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा. सिर्फ 6 जिलों में तापमान 40 डिग्री से कम है. उसमें भी धनबाद का तापमान 39.3 डिग्री सेंटीग्रेड है, जबकि जामताड़ा का 39.5 डिग्री सेंटीग्रेड है. यानी सिर्फ 4 जिले ऐसे हैं जिनका तापमान 40 डिग्री से नीचे है. बाकी सभी जिलों में हीट वेव या भीषण लू की स्थिति है.
गुरुवार (30 मई) को मौसम विभाग की ओर से देर शाम कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया. जिन जिलों में बारिश की चेतावनी दी गयी है उनमें बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रांची, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं. हालांकि, कहां कितनी बारिश हुई, इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अभी तक कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.