Jharkhand Vidhansabha Session : कोई साष्टांग दंडवत तो कोई नंगे पांव पहुंचा सदन, अनोखा अंदाज में विधानसभा पहुंचे विधायक
Ranchi : झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. इस दौरान कई विधायक अनोखे अंदाज में सदन पहुंचे. सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने विधायकों को शपथ दिलाई. मंत्रियों के शपथ लेने के बाद विधायकों ने शपथ ली.
नंगे पांव सदन में पहुंचे जयराम
पहली बार झारखंड विधानसभा सत्र में शामिल हुए जयराम महतो ने अनोखे अंदाज में सदन में प्रवेश किया. सबसे पहले उन्होंने धरती को प्रणाम किया. फिर सदन के अंदर गए. इधर, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने स्पीकर के कक्ष में प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी का अभिवादन किया. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने प्रोटेम स्पीकर का अभिवादन किया.
जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने विधानसभा की सीढ़ियों पर किया दंडवत
दुमका जिले के जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र कुंवर का अनोखा अंदाज देखने को मिला. विधानसभा में प्रवेश करने से पहले उन्होंने सीढ़ियों पर साष्टांग दंडवत किया. गौरतलब है कि संथाल परगना प्रमंडल की 18 सीटों में से सिर्फ जरमुंडी सीट पर ही भाजपा को जीत मिली है. भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कुंवर कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्रलेख को हराकर विधायक चुने गए हैं. देवेंद्र कुंवर इससे पहले झामुमो और भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बन चुके हैं. लेकिन इस बार वे विधायक पद की शपथ लेने विधानसभा के नए भवन पहुंचे हैं. सदन में प्रवेश करने से पहले उनके अनोखे अंदाज की चर्चा चारों तरफ हो रही है. खासकर उपराजधानी दुमका में खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
विधायकों ने अलग-अलग तरीकों से लिया शपथ
कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) और श्वेता सिंह ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर शपथ ली. वहीं पूर्णिमा साहू ने हाथ जोड़कर झारखंड विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. हेमलाल मुर्मू ने संताली तो एमटी राजा ने उर्दू, जयराम महतो ने कुरमाली, अरूप चटर्जी ने बांग्ला और ममता देवी ने खोरठा भाषा में शपथ ली. इसके अलावा चंपई सोरेन, मथुरा महतो समेत कई विधायकों ने भी स्थानीय भाषा में शपथ ली.