IPL2024: साल्ट का कमाल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया…
आईपीएल 2024 के 47 वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया. यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान में खेला गया.
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.
दिल्ली के शेर 153 पर ढेर
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और टीम का पहला विकेट 17 रन पर पृथ्वी साव के रूप में गिरा. टीम का स्कोर 100 रन होते होते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान सहित 6 विकेट गिर गए. कुलदीप यादव ने 26 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना सकी. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से चक्रवर्ती ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए.
कोलकाता नाइट राइटर्स को मिला 154 रनों का लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़े. सुनील नारायण 15 रन के निजी स्कोर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए. फिलीप साल्ट में आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 206 के स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 68 रन बचाए. और मैच के हीरो रहे.