IPL 2024 : संन्यास की अटकलों के बीच रांची पहुंचे ‘MAHI’, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, देखें VIDEO
Ranchi : आईपीएल 2024 टूर्नामेंट से चेन्नई सुपर किंग्स के बाहर होने के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी आज (19 मई) रांची पहुंचे. माही के रांची एयरपोर्ट पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एयरपोर्ट से निकलकर अपनी कार में बैठते नजर आ रहे हैं.
MS Dhoni Back to Ranchi ❤️ #MSDhoni pic.twitter.com/s166DEtilh
— Chakri Dhoni (@ChakriDhoni17) May 19, 2024
माना जा रहा है कि अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल खिताब दिलाने वाले 42 वर्षीय विकेटकीपर ने अपना आखिरी मैच आरसीबी के खिलाफ खेला था. हालांकि, फिलहाल ये बातें सिर्फ अटकलें ही हैं. ना तो खुद धोनी और ना ही सीएसके ने कोई बयान दिया है.
पिछले साल धोनी ने फैंस के सपोर्ट के लिए एक और सीजन में वापसी का वादा किया था. ये कयास माही के उस बयान को ध्यान में रखकर लगाए जा रहे हैं. बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई को बेहतर नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन गेंदबाज यश दयाल ने धोनी के छक्के के बाद भी आरसीबी को जीत दिला दी.
जब आरसीबी के खिलाड़ियों ने जोरदार जश्न मनाया तो धोनी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए अपने ड्रेसिंग रूम में चले गए. घुटने की सर्जरी के बाद से सीएसके धोनी के कार्यभार का सावधानीपूर्वक प्रबंधन कर रही है. जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्हें कुछ ही गेंदों का सामना करना पड़ा. सीएसके के पूर्व कप्तान ने इस सीज़न में 73 गेंदों का सामना किया है, जिसमें 220.54 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 13 चौके और 14 छक्के लगाए हैं.
धोनी ने शनिवार को बेंगलुरु के खिलाफ 13 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए. उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर ऐसा लग रहा था कि उनमें अभी भी बल्लेबाजी करने और लंबे शॉट लगाने की क्षमता है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand Weather : रांची में बदला मौसम : गरज के साथ बारिश, ओले भी पड़े