गिरिडीह के कारोबारी मनीष बरनवाल और राकेश बरनवाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड
Giridih : गिरिडीह में आयकर विभाग (आईटी) ने शुक्रवार की सुबह-सुबह सिलसिलेवार छापेमारी शुरू की. इनकम टैक्स की ओर से किताबों के व्यापार से जुड़े कारोबारी मनीष बरनवाल और सरिया कारोबारी राकेश बरनवाल के आवास और फैक्ट्री पर छापेमारी करने पहुंची है. अधिकारियों की टीम दोनों के आवास पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी, दस्तावेजों की जांच की जा रही है. दोनों कारोबारियों के आवास में किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.