CRIMEHAZARIBAGJHARKHANDLATEST NEWS

हजारीबाग में नक्सलियों ने CCL की तापीन नॉर्थ परियोजना में 6 गाड़ियां फूंकी, कर्मचारियों को भी पीटा

Spread the love

Hazaribagh : हजारीबाग ज़िले में उग्रवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. TPC से जुड़े नक्सलियों ने शनिवार की देर रात चरही थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल की तापिन उत्तर परियोजना पर अचानक हमला कर दिया और आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस के 6 वाहनों में आग लगा दी. बताया जा रहा कि यह हमला रात 12 बजे से 1 बजे के बीच हुआ. उग्रवादियों ने पहले डीजल-पेट्रोल से भरे पोकलेन, डंपर और अन्य वाहनों को खाली किया और फिर उनमें आग लगा दी. देखते ही देखते पूरे इलाके में आग और धुआँ फैल गया.

कर्मचारियों को पीटा और धमकाया

घटना के दौरान, ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटरों और मजदूरों के साथ मारपीट की गई. उग्रवादियों ने कर्मचारियों को धमकाया और कहा कि अगर कंपनी ने काम बंद नहीं किया, तो उन्हें और भी गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. हमले के बाद उग्रवादियों ने मौके पर पोस्टर भी चिपकाए, जिनमें चेतावनी दी गई थी. यह हमला स्पष्ट रूप से आरकेएस कंपनी को निशाना बनाकर किया गया है, जो पिछले चार वर्षों से इस परियोजना में कोयला खनन का काम कर रही है.

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही चरही थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुँची. आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और मौके से उग्रवादी संगठन का पोस्टर जब्त किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Whats app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *