JHARKHANDRANCHI

आपातकालीन स्थिति में फंस गए हैं तो बटन दबाते ही मदद के लिए पहुंचेगी पुलिस, रांची में 50 जगहों पर लगा इमरजेंसी कॉल बॉक्स

Spread the love

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने राजधानीवासियों की सुरक्षा के लिए कई इंतजाम किए हैं. एक तरफ कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर की मदद से पूरे शहर में ऑटोमेटिक ट्रैफिक मैनेजमेंट हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ क्राइम कंट्रोल और उसके डिटेक्शन में भी कमांड सेंटर की मदद ली जा रही है. अब अगर आप किसी आपातकालीन स्थिति का सामना कर रहे हैं जैसे आप सड़क से गुजर रहे हैं और आपके साथ या आपके सामने किसी के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है, तो आप सीधे सरकारी एजेंसियों से जुड़ सकते हैं. इमरजेंसी कॉल बॉक्स रांची शहर के 50 महत्वपूर्ण चौराहों पर पीले रंग का इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है. इस बॉक्स में लगे लाल बटन को दबाते ही कमांड कंट्रोल सेंटर से आवाज आएगी, जिससे आप अपनी समस्या बता सकते हैं. समस्या बताते ही स्मार्ट सिटी और पुलिस की टीम आपकी मदद के लिए संबंधित एजेंसी से संपर्क करेगी और आपको राहत पहुंचाएगी. इसके लिए आपको न तो मोबाइल फोन की जरूरत है और न ही कोई नंबर याद रखने की जरूरत है. बस आपके आसपास एक पीला बॉक्स होना चाहिए.

किस तरह की मदद मिल सकती है

अगर सड़क दुर्घटना, चेन स्नेचिंग, फायरिंग, मारपीट, छेड़छाड़ या कोई अन्य आपराधिक घटना होती है तो तत्काल मदद के लिए इस बॉक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. जरूरी नहीं है कि पीड़ित ही कॉल करे. मदद के लिए कोई प्रत्यक्षदर्शी भी कॉल कर जानकारी दे सकता है. अगर आसपास के इलाके में आग लगती है तो पीड़ित या आसपास के लोग इसका इस्तेमाल फायर ब्रिगेड से संपर्क करने के लिए कर सकते हैं.

एंबुलेंस और शहरी सेवाएं देने के लिए

अगर सड़क पर कोई दुर्घटना होती है तो इस बॉक्स का इस्तेमाल एंबुलेंस सेवा के लिए भी किया जा सकता है. पीड़ित या वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति इसकी जानकारी कमांड सेंटर को दे सकता है. अगर आंधी में तार, बिजली के खंभे गिरने या सड़क पर मृत मवेशी पड़े होने की जानकारी मिलती है तो इसकी जानकारी कमांड सेंटर को दी जा सकती है. फिलहाल शहर में 50 सेंटरों पर यह सुविधा दी गई है, लेकिन फ्लाईओवर निर्माण और सड़कों के चौड़ीकरण के चलते कुछ बॉक्स हटा दिए गए हैं. काम पूरा होते ही बॉक्स फिर से लगा दिए जाएंगे. फिलहाल कांके रिंग रोड, मेन रोड ओवरब्रिज, सहजानंद चौक, शनि मंदिर चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, सैटेलाइट चौक, कांके रोड, बिरसा चौक, मेकॉन चौक, सुजाता चौक, कोकर चौक समेत प्रमुख स्थानों पर बॉक्स लगाये गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *