हाय राम…! पत्नी को पसंद नहीं था दाढ़ी वाला पति, क्लीन शेव वाले देवर संग हो गई फरार
inlive247 Desk : आये दिन अजब-गजब मामले सामने आते हैं, ऐसे में ही एक ताजा मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है. जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मौलाना शाकिर नाम के शख्स ने 7 महीने पहले अर्शी नाम की युवती से शादी की थी, लेकिन उसके बाद अर्शी को शाकिर की दाढ़ी पसंद नहीं आई. लड़की ने कहा कि अगर उसने दाढ़ी नहीं कटवाई तो वह उसके साथ नहीं रहेगी. शाकिर ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. फिर अर्शी अपने देवर के साथ भाग गई. महिला को अपने पति की दाढ़ी बिल्कुल पसंद नहीं थी, वह बार-बार अपने पति को टोकती थी, लेकिन पति ने अपनी पत्नी की बात नहीं मानी, फिर पत्नी ने एक कठोर कदम उठाया और अपने क्लीन शेव देवर के साथ भाग गई.
पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
पति ने शिकायत दर्ज कराई कि पत्नी ने उससे 5 लाख रुपये की भी मांग की थी. आपको बता दें कि मौलाना शाकिर की शादी 7 महीने पहले ही हुई थी. उन्होंने शाकिर से साफ कह दिया था कि अगर उसे साथ रहना है तो उसे दाढ़ी कटवानी होगी. शाकिर ने साफ इनकार कर दिया और कहा कि दाढ़ी उसकी धार्मिक मान्यता का हिस्सा है. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता था. इस दौरान उसकी अपने जीजा से नजदीकियां बढ़ गईं और तीन महीने पहले वह अपने जीजा के साथ भाग गया, साथ ही उसके कपड़े भी लेकर भाग गया. शाकिर ने इसकी सूचना थाने में दी और अपने भाई और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई. अर्शी के परिवार को भी इसकी जानकारी दी गई.
परिवार का कहना है कि उनका उनकी बेटी से कोई लेना-देना नहीं है. अर्शी उन पर 5 लाख रुपए का दबाव भी बना रही है और इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. मेरठ एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सच्चाई पता चलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.