JHARKHANDPOLITICSRANCHI

हेमंत मंत्रिमंडल ने आप्त सचिव के लिए इन अधिकारियों के नाम की अनुशंसा की, राज्य सरकार कराएगी पुलिस वेरिफिकेशन

Spread the love

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों ने अपने विभागों का कार्यभार संभाल लिया है. इसके साथ ही मंत्रियों ने अपने आप्त सचिव को लेकर भी अनुशंसा कर दी है. राज्य सरकार काफी सतर्कता से काम कर रही है, पिछली सरकार में हुई गलतियों से बचने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, इसी के मद्देनजर राज्य सरकार अब मंत्रियों द्वारा नियुक्त आप्त सचिवों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने जा रही है.

हेमंत मंत्रिमंडल ने की इन अधिकारियों के नाम की अनुशंसा

हेमंत सोरेन सरकार में मंत्रियों द्वारा दिए गए आप्त सचिवों के नामों में उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने राजमहल के एसडीओ कपिल कुमार के नाम की अनुशंसा की है. परिवहन एवं राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ ने रवि कुमार, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने विनय प्रकाश तिग्गा, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर के बीडीओ मनोरंजन कुमार, आदिवासी कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने सिमडेगा के एसडीओ अनुराग लकड़ा, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने संदीप पांडेय के नाम की अनुशंसा की है.

बरती जा रही विशेष सतर्कता

पिछली सरकार में तत्कालीन मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के मामले को लेकर इस बार विशेष सतर्कता बरती जा रही है. आलमगीर आलम और उनके तत्कालीन आप्त सचिव फिलहाल जेल में हैं, जिनके नौकर के घर पर लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने छापेमारी की थी और करीब 30 करोड़ रुपये नकद जब्त किए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *