INDIAJHARKHANDRANCHI

HEC कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी, BHEL में हो सकता है विलय या L&T करेगा अधिग्रहण

Spread the love

Ranchi: एचईसी (Heavy Engineering Corporation) के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी की संभावना बढ़ गई है. भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि मंत्रालय एचईसी के भविष्य को लेकर गंभीर है और इसके लिए महत्वपूर्ण बातचीत शुरू हो गई है. पिछले एक महीने में देश की दो बड़ी कंपनियों ‘भेल’ और ‘एलएंडटी’ के साथ एचईसी के विलय और अधिग्रहण को लेकर बातचीत हुई है. इसमें कंपनी की उपयोगिता, संसाधन, कार्यक्षेत्र और देनदारी पर गहन चर्चा हुई है.

29 महीने का वेतन बकाया, वित्तीय संकट

एचईसी कर्मचारियों का 29 महीने का वेतन लंबित हो गया है, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई है. कंपनी की देनदारी करीब 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है और कार्यशील पूंजी के अभाव में उत्पादन में भारी गिरावट आई है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में एचईसी का उत्पादन 100 करोड़ रुपये से भी कम रहने की उम्मीद है.

सीएमडी का आश्वासन

एचईसी के सीएमडी केएस मूर्ति ने हाल ही में दिल्ली में हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महासचिव लीलाधर सिंह से मुलाकात की और कर्मचारियों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर तीन महीने तक शांतिपूर्ण माहौल बना रहे तो एचईसी का उत्पादन बढ़ सकता है और कंपनी फिर से विकास की ओर अग्रसर हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *