JHARKHANDRANCHI

सरकार ने बढ़ाई राशन कार्ड के E-KYC कराने की तारीख, झारखंड के 61 लाख से अधिक परिवारों को राहत

Spread the love

Ranchi : झारखंड के राशन धारकों के लिए खुशखबरी है. अब राज्य के 61,03,667 परिवार 31 मार्च 2025 तक अपने राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी करवा सकते हैं. क्योंकि केंद्र सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी करवाने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ा दी है. ऐसे में राज्य के राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक अतिरिक्त महीना भी मिल जाएगा.

सरकार ने पहले ई-केवाईसी के लिए 28 फरवरी की तिथि तय की थी

इससे पहले झारखंड सरकार ने राज्य में ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 28 फरवरी की तिथि तय की थी. झारखंड में 61,03,667 परिवारों के 2,63,86,726 सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना है. अब तक करीब 65 फीसदी राशन कार्डधारियों के ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

सरकार ने की ई-केवाईसी की प्रक्रिया अनिवार्य

सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हरे राशन कार्डधारी परिवारों के सभी सदस्यों और पीएच, एएवाई के अलावा राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के सभी कार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. ताकि वास्तविक लाभुकों को ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.

राशन कार्ड की ई-केवाईसी कैसे करें

सबसे पहले आपको nfsa.gov.in की साइट पर जाना होगा.

वहां जाने के बाद अपने राज्य का विकल्प चुनें.

इसके बाद आपको राशन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करने का विकल्प मिलेगा, उसे भरें.

इसके बाद ओटीपी के जरिए वेरिफाई करें.

इसके बाद आप अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

इसके अलावा आप माय राशन 2.0 डाउनलोड करके भी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *